बोर्ड परीक्षा-किसी भी हाल में न होने पाए नकलःडीएम

 बोर्ड परीक्षा-किसी भी हाल में न होने पाए नकलःडीएम

गाजीपुर। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पूरी तरह से गंभीर हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि किसी भी हाल में नकल न होने पाए। सूचितापूर्ण परीक्षा कराई जाए। अगर किसी विद्यालय में नकल से संबंधित कोई भी सामाग्री पकड़ी जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 24 मार्च से शुरु हो रहे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मालूम हो कि जिले में कुल 229 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 15 अति संवेदनशील और 55 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इस बार इन सभी केंद्रों पर बाहर के केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी व्यवस्थापक पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। यह काम राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सौंपी गई है। परीक्षा के लिए मानिटरिंग सेल का गठन कर लिया गया है। इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना राजकीय सिटी इंटर कालेज में कर दी गई है। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान केंद्रों के दो सौ मीटर के दायरें में धारा-144 लागू रहेगा। वही उसके आसपास एक किलोमीटर के दायरे में कोई भी फोटो स्टेट की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। इस वर्ष की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल एक लाख 51 हजार 61 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या कम है। परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रश्नपत्रों को केंद्रों पर डबल लाक में रखने की व्यवस्था है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्त व्यवस्था रहेगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के लिए संबंधित सुविधाएं और तैयारी को पूरा कर लिया गया है।

You cannot copy content of this page