Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

लो वोल्टेज और ओवरलोड की समस्या खत्म

गाजीपुर। विद्युत विभाग शहर के लोटन इमली उपकेंद्र पर लगा पांच एमवीए के स्थान पर क्षमता वृद्धि करके बिजनेस प्लान के तहत दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसमें लोटन इमली से निर्गत फीडरो पर बिजली मिलेगी और लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। टाउन एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने से विद्युत की सारी समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति करने में काफी कठिनाइ उत्पन होती थी। बार बार 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो जाता था। दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लग जाने से विद्युत फेकचुलेट, लो वोल्टेज, ओभर लोड की सारी समस्या खत्म हो जाएगी।

Popular Articles