Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज में नेता जी की जयंती

बहरियाबाद (गाजीपुर)। सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में गुरुवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामाश्रय ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्र-पुरूष थे। उनके पराक्रम व करिश्माई नेतृत्व से ही देश को आजादी मिली। उन्होने कहा कि आज मोदी सरकार उनके पदचिन्हों पर चल कर देश को दुनिया के अग्रणी देशो में ला खड़ा किया है। प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते छात्राओं को कहीं भी आने-जाने, पढ़ने-लिखने और आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता। कालेज की छात्र-छात्राओं ने नृत्य, भजन, समूहनृत्य, कौव्वाली आदि प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कालेज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक अजय सहाय ने कहा कि नेता जी से प्रभावित होकर 20 जनवरी 1948 में संस्थापक ब्रजनाथ सहाय ने विद्यालय की स्थापना उनके नाम पर की। तब से लेकर आज तक यह शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है। इस अवसर पर रामपलट यादव, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, हैदर अब्बास, सुमिता कुशवाहा, रजनीबालाआदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता विनोद कुमार श्रीवास्तव व संचालन नेसार अहमद फैज ने किया। अंत में प्रधानाचार्य रामप्रकाश राम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Popular Articles