Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है: दुर्गेश श्रीवास्तव

गाजीपुर। प्रयोगशाला व लैब टेक्नीशियन एशोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह व रामचरितमानस ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत हुए कर्मचारी को स्वस्थ और दीर्घायु होने का कामना किया। उन्होने कहा कि ईमानदारी पूर्वक निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें,क्योंकि समाज का हर एक व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को एक आशा भरी निगाहों से देखते हैं।उन्होंने  कहा कि भ्रष्टाचारी कर्मियों को चिन्हित कर उनका सामाजिक बहिष्कार करें।क्योंकि एक ही मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती हैं।सरकार हर एक कर्मी को सम्मानजनक वेतन दे रही है.और आप सब साफ मानसिकता से कार्य करें,अगर आप पर गलत आरोप लगाया जाता है, और आप दोषी नहीं है,तो ,कोई भी अधिकारी आप पर कार्रवाई नहीं कर पाएगा। कार्यक्रम में अपर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा,मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार,ओंकारनाथ पांडेय, राकेश पांडेय,अभय सिंह,चंदन कुमार,इशांक श्रीवास्तव,प्रवीण सिंह ,संतोष राय, मिथिलेश पाठक, विजय शंकर सिंह, ओम प्रकाश,अमरनाथ मौर्य,आनंद किशोर तिवारी,संजय सिंह,विजय गौतम,समर बहादुर,पवन गौतम, नरेश यादव रहे।अध्यक्षता स्वामीनाथ व संचालन संगठन के अध्यक्ष आलोक राय ने किया।

Popular Articles