Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

गाजीपुर। एआरटीओ विभाग का ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती पर महुआबाग में मानव श्रृंखला सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए उपस्थित स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि नेता जी का आवाह्न था कि ‘‘तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दुंगा‘‘ जिससे बहुत से युवा प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एवं देश की आजादी में अपना योगदान दियें। आप लोग भी उनके जीवन से प्रेरणा लें। उन्होने कहा कि बच्चे एवं युवा देश के परिर्वतन कर्ता होते है।

आज अधिक सड़क दुर्घटनाएं इसलिए हो रही है क्योंकि ज्यादेतर लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

उन्होने उपस्थित व्यक्तियो एवं स्कूली बच्चों से अपील किया कि आप लोग 18 वर्ष के बाद ही गाड़ी चलाये, बिना हेलमेट के गाड़ी कभी न चलाये। इसके साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करें कि बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट गाड़ी न चलाये। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि/रा. दिनेश कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सहायक सम्भागीय पविहन अधिकारी आरसी श्रीवास्तव,  पीटीओ लव कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, विद्यालय के शिक्षक, छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

Popular Articles