रेवतीपुर (गाजीपुर)। नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के अंवती गाँव के पास बुधवार को बडा सडक हादसा हो गया। पिकअप और बाइक भी टक्कर में एक ही बाइक पर सवार पांच युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस और मैजिक से रेवतीपुर सीएचसी भेंजवाया। हालात गंम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दसवंतपुर निवासी मोनू वर्मा (18) की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार दसवंतपुर गांवके रहने वाले पांचो युवक नगसर स्थित एक मिठाई की दुकान पर मजदूरी करते थे। सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे। इसी दौरान नगसर की ओर से तेज रफ्तार आ रही पीकअप के जोरदार धक्का लग गया। धक्का लगते ही युवक बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना के बाद बाग रहा पिकअप को पुलिस ने पकड़ लिया। गायलो में पंकज वर्मा (20),शिवम (16),शेरू (14) ,किशन (17) शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की मां कौशल्या गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोईयां है,जबकि पिता संतोष वर्मा कबाडी का काम करते है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में घायल पांच में से एक ही मौत हो गई है। बताया कि पीकप को कब्जे में ले लेकर परिजनों की तहरीर कर मुकदमा दर्ज किया गया है।