Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

ज्योति फाउंडेशन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 110 मरीजों की जांच

गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक के बाकरचक गांव में ज्योति फाउंडेशन की ओर से  निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग संजय यादव ने फीता काटकर किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम रही । स्वास्थ्य शिविर में कुल 110 मरीजों की जांच की गई, जिन्हें निःशुल्क दवा, रक्त जांच और फेफड़ों की जांच की सुविधा दी गई। शिविर में ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अतुल यादव, डॉ. पूर्णिमा यादव एवं डॉ. आशुतोष कुमार रहे। इसके अलावा, पहेतिया पीएचसी के डॉ. यशवंत चौहान तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम से डॉ. अनुपम यादव, फार्मासिस्ट प्रियांशु यादव और दो स्टाफ नर्स वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसएन राय ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच किये।  स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया। उपस्थित लोगों ने ज्योति फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की।इस मौके पर ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अजय दुबे, रितेश पाण्डेय, विशाल कुमार, रामाश्रय, अवनीश, पवन, शोभा, लव, रानूशविता, नीतीश आदि लोग रहे।

Popular Articles