गाजीपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के तत्वाधान में 15 जनवरी से सायं 5 बजे से 7 बजे तक निजीकरण को लेकर विरोध सभा लाल दरवाजा पावर हाउस पर विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें निजीकरण का विरोध इंजीनियर संगठन लगातार कर रहा है ।संगठन के जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि विद्युत विभाग में निजीकरण होने से किसान,आम उपभोक्ताओं का ज्यादा शोषण होगा ,वहीं बिजली महंगी हो जाएगी तथा प्राइवेट कंपनी वाले मनमानी तरीके से उपभोक्ताओं का शोषण करके बिल वसूल करेंगे। जिसमें आम उपभोक्ता एवं किसान परेशान होंगे।इस निजीकरण को समाप्त करने के लिए आगे आने वाले समय में इंजीनियर संगठन कड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा।जेई संगठन का ध्यानाकर्षण कार्यक्रम 16 जनवरी से प्रतिदिन शाम को 5 बजे से एक घंटे का विरोध सभा हो रहा है। विरोध सभा में जनपद अध्यक्ष मिथिलेश यादव, जनपद सचिव इंद्रजीत, जेई प्रमोद यादव, महबूब इंदल, मनोज, दीपक, रामप्रवेश, शशिकांत मौजूद रहे।