गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने मंगलवार को सेमरा चक फैज के पास से वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 525 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। बरामद हेरोइन की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ पांच लाख रूपये आंकी गयी है। कोतवाली में इसका खुलासा करते हुए सीओ सदर सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय, उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा तथा एएनटीएफ के उपनिरीक्षक सुरेश गिरी सेमरा चक फैज पर वाहन चेकिंग में दो बाइक पर तीन युवक जा रहे थे। पुलिस ने तीनों युवको को रोक कर तलाशी ली। उनके कब्जे से 525 ग्राम हेरोइन बरहामद हुआ। पुलिस के पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम भुतहियां टांड निवासी पन्ना लाल बिन्द सरैला चित्रकोनी निवासी संजय कुमार बलवन्त तथा सुरेन्द्र कुमार बिन्द बताये। पकड़े युवकों के ऊपर कई मुकदमें दर्ज है।