Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

spot_img

कोचिंग संचालक विनोद गुप्ता व उसकी सहयोगी गिरफ्तार

रेवतीपुर (गाजीपुर) । पुलिस को एक बडी कामयाबी मिली है। सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान तिलवां मोड से नौकरी के नाम पर रूपये लेने के मामलें में तीन माह से फरार मोस्ट वांटेड नगदीलपुर गाँव के बक्सू बाबा कोचिंग एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता और उसकी सहयोगी कृष्णा उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि इस हाइप्रोफाइल मामलें में यह पहली गिरफ्तारी है। दोनों आरोपी बिहार भागने की फिराक में सड़क पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज पुलिस कर्मियों के साथ तिलवां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया । इसमें कुल 13 आरोपी है।जिसमें 11 अभी भी फरार चल रहे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीम सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मालूम हो कि बिहार सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों को बरगलाकर उनसे 10-15 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी से पैसे लेने का कार्य करता था। इस मामलें में आरोपितों पर अब तक धोखाधड़ी आदि के कुल सात मुकदमें पीडितों के तहरीर पर पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज राजा के निर्देश ‌पर दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार इस मामलें में कोचिंग एकेडमी के संचालक और उनके लोगों पर पहला मुकदमा नगदीलपुर गाँव के ही विदेशी चौधरी ने एक अक्टूबर 2024 को बिहार सचिवालय में नौकरी के नाम करीब दस लाख रूपये लेने के मामलें धोखाधड़ी का दर्ज कराया था। तभी से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।

Popular Articles