Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

spot_img

मनोज सिन्हा ने किया श्रीनृसिंह इण्टर कालेज के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। श्रीनृसिंह इण्टर कालेज मोहनपूरा के शैक्षणिक व प्रशासनिक भवन का शिलान्यास जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण अंचल के इस विद्यालय से ही मैने हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की। मेरे लिए यह काफी भावुक क्षण है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे जीवन में जो गुण प्राप्त हुए उसमें नृसिंह इंटर कालेज व काशी हिंदू विश्वविद्यालय का बड़ा योगदान है। इस विद्यालय के बिल्डिंग निर्माण के लिए एक साथ 14 करोड़ रुपये की व्यवस्था होना बड़ी मुश्किल कार्य था। परन्तु भारत सरकार की कम्पनी ओएनजीसी के अध्यक्ष व बोर्ड ने 14 करोड़ की धनराशि इस विद्यालय के लिए दिया है। जिससे दो फेज में इस विद्यालय का भवन बनेगा। एनबीसीसी जैसी निर्माण कार्य की संस्था इसका निर्माण एक साल में पूर्ण कर लेगी। उपराज्यपाल ने कहा कि आने वाले समय में यहां विज्ञान की कक्षाएं भी चलेगी।उन्होंने विद्यालय फण्ड में 10 लाख रूपये देने की घोषणा किया।

जिससे विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को छत्रवृति दी जायेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक व डीसीएफ के अध्यक्ष विरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि भले ही गाजीपुर की जनता ने मनोज सिन्हा का कद्र नहीं किया परन्तु मनोज सिन्हा गाजीपुर के विकास के प्रति हमेशा लगे रहते है प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ राय ने कहा कि इस अति पिछड़े क्षेत्र में स्थित विद्यालय में भवन की कमी लम्बे समय से महसूस की जा रही थी।कई बार उपराज्यपाल से आग्रह किया गया था हम लोगो की मांग आज पूरी हुई है । इस मौके पर राज्यसभा सांसद डा० संगीता बलवन्त, एनबीसीसी के निदेशक सुमन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा,इफको के निदेशक विजय शंकर राय,पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह,कालीचरन राजभर,डीसीबी के चेयरमैन सरोजेश सिंह, पारस नाथ राय,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, ,ब्लाक प्रमुख अवधेश राय,अमिताभ सिन्हा, सुजीत सिन्हा, विरेन्द्र राय,नरेन्द्रनाथ सिंह, अरविंद राय,पीयूष राय आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक अभिनव सिन्हा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन नवीन राय ने किया।

Popular Articles