गाजीपुर।सनबीम स्कूल महाराजगंज में विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह के जन्म दिवस पर विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह, प्रवीण सिंह और उनके पुत्र यश सिंह ने रक्तदान कर मिसाल पेश की। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी, इस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह, अकाउण्टेन्ट आशीष तिवारी, अध्यापक अनिल कुमार कुशवाहा, आफिस कर्मचारी अनुपम राय और मनीष सिंह ने रक्तदान किया । नवीन सिंह ने कहा कि रक्त दान कर हम समाज की सेवा कर सकते है और यह बहुत ही पुण्य का कार्य है।
हमें समाज के उन लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक करना पडेगा।जो केवल अपने कार्यों में ही व्यस्त रहते है। वो लोग भी रक्त दान कर महापुण्य के भागी बन सकते है । रक्त दान एक महादान है। प्रिंसिपल ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया । संचालन सरकारी अस्पताल के डा एके सिंह और उनकी टीम ने किया ।