Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

छात्र नेताओं ने डीएम को सौपा पत्रक

गाजीपुर। गोराबाजार स्थित औषधि भंडार केन्द्र बनें नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू करायें जाने को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नाम संबोधित पत्रक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौंपा। दीपक उपाध्याय ने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को तत्काल बेहतर उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से शहर के गोराबाजार में ट्रामा सेंटर कि स्थापना कि गई, जो 2021 में बनकर तैयार हो गया और कार्यदायी संस्था स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद भी सीएमओ के लापरवाही से यह ट्रामा सेंटर चार वर्षों से औषधि भंडार केन्द्र बना हुआ है।जिससे ट्रामा सेंटर का लाभ नहीं मिल पाने के कारण दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल बेहतर इलाज नहीं मिलने से या तो मौत हो जाती है या सीधे उन्हें बीएचयू रेफर व प्राइवेट में महंगे इलाज कराने को विवश होना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी, आकाश चौधरी, विकास यादव, प्रगति दुबे,आरती बिंद, प्रकाश राय, अश्वनि राय,शिवम उपाध्याय, विकास तिवारी,निलेश बिन्द, संतोष कुमार, अंकित भारद्वाज, शिवप्रकाश पाण्डेय, राहुल यादव,आकाश चौधरी,अनुज यादव, सत्येन्द्र यादव, प्रकाश राय,गौरव राय,बिद्याशु राय,आकाश गुप्ता,अभिनव कुमार, अश्वनी राय,आकाश चौधरी,आदित्य कुमार बिन्द, विकास सिंह यादव,सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

Popular Articles