Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

गाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के दवा व्यापारियों ने किया रक्तदान

गाजीपुर। आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फ़ेडरेशन के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरा होने पर देश के हर जिले में दवा व्यापारियों ने रक्तदान शिविर आयोजित किया है। इसी कार्यक्रम के तहत गाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आनन्द मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा ने इस पुनीत कार्य के लिए गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन के सभी सदस्यों की सराहना की। औषधि निरीक्षक श्री बृजेश मौर्या भी उपस्थित रहे।शिविर में यूपीएमएसआरए के डा.आरएम राय, अफजल, मयंक श्रीवास्तव एवं सदस्यों ने रक्तदान किया। सभी व्यापारियों ने रक्तदान किया। गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नागमणि मिश्रा ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है।

इस कार्य में सभी लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। यह एसोसिएशन हमेशा सामाजिक कार्य करता रहा है। शिविर में व्यापार मण्डल के गुड्डू केशरी, अध्यक्ष आशिफ खान, शैज़ी काज़मी, असलम खान, प्रिंस सिंह, ब्लड ब्लड बैंक के साकेत सिंह, अध्यक्ष नागमणि मिश्रा, बृजेश पांडेय, राकेश त्रिपाठी,आयुष केडिया, ऋषि केडिया, सपन अग्रवाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, हरीश कुशवाहा, देवेंद्र प्रताप, अविनाश पांडेय, गणेश पाल, संतोष कुमार शर्मा, आरएम राय, राजेश कुमार राय, वीरेंद्र यादव, मोनू अग्रवाल ,नितिन चौरसिया असद अनीश , वीरेंद्र नाथ यादव, अतुल अग्रवाल, शज्योतिभूषण चौरसिया,  राजीव भारती, राजेश राय, अभय प्रताप, मनिंदर कुशवाहा  आदि उपस्थित रहे।

Popular Articles