Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

ज्योति फाउण्‍डेशन ने डॉ. आनंद मिश्रा को किया सम्मानित

गाजीपुर। ज्योति फाउण्‍डेशन ने उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ के लिए महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा को गाजीपुर के गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किया। ज्‍योति फाउण्‍डेशन के अध्‍यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने प्रिंसिपल डॉ. आनंद मिश्रा को अंगवस्त्रम, स्‍मृति चिन्‍ह और बुके देकर सम्‍मानित किया है। सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के क्षेत्र में प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा के नेतृत्‍व में जिले में बेहतर कार्य हुए है। मेडिकल कालेज में प्रतिदिन तीन से चार हजार लोगो का ओपीडी में इलाज, ऑपरेशन, महिला चिकित्‍सालय की बेहतर सुविधाये और नि:शुल्‍क पैथोलॉजी जांच में ही नही बल्कि पड़ोसी जनपद के साथ बिहार के हजारों लोगो ने लाभ लिया है। इनके नेतृत्‍व में मेडिकल कालेज में बेहतर पठन-पाठन कार्य संपादित हो रहा है। सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारी संस्‍था ने वित्‍तीय वर्ष में करीब 200 गरीब बच्‍चो को गोद लेकर उनकी शिक्षा-दिक्षा पूरा करा रही है, भीषण ठंड में 1100 गरीबो के घर जाकर कंबल वितरित किया गया। हंसराजपुर के पहेतिया-बाकरचक गांव में निःशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य कैम्‍प लगाकर सैकड़ो मरीजो का इलाज कराकर निशुल्‍क दवा का वितरण कराया गया। इस अवसर पर अमित सिंह, पवन, रितेश, रामश्रय आदि लोग उपस्थित रहें।

Popular Articles