गाजीपुर। उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ल एवं विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘ तथा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ऑडिटोरियम परिसर में फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह प्रदर्शनी 24-26 जनवरी तक रहेगी। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर परिसर में विभिन्न विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी। मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया । समारोह में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालिका आत्म रक्षा, कलाकारो द्वारा टी बी रोग के बचाव हेतु लघु नाटक की प्रस्तुति दी गयी जो सराहनीय रहा। इस अवसर पर ऑडिटोरियम सभागार में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उपराष्ट्रप्रति जगदीप धनखड़ द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर किये गये सम्बोधन का लाइव प्रसारण भी दिखाया एवं सुना गया। गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा कि यह भारत का हृदय प्रदेश है । देश की 1.40 करोड़ आबादी का 1/5 हिस्सा उत्तर प्रदेश में निवासित है। उन्होने कहा कि यह जो उत्तर प्रदेश की धरा है वह काशी विश्वनाथ, लोकपालक श्रीकृष्ण एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की धरा है । यहां से भगवान बुद्ध का संदेश लोकमंगल के लिए प्रसारित हुआ था । यह वही धरा है जहां से भारत में स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम जय घोष हुआ था। यह वही भूमि है जहां लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण और संबंधन से जनसंघ का गठन हुआ। यह प्रदेश दैविध्यपूर्ण प्रदेश है। उन्होने कहा कि हम उस प्रदेश के वासी हैं जहां सांस्कृतिक, भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, विविधता की प्रचुरता है। हम उस प्रदेश के वासी हैं जहां गंगा, यमुना और सरयू नदियों से घिरा हुआ जीवन राज्य ,समृद्ध, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिकता से संपन्न है। उन्होने बताया कि 1950 से पूर्व या राज्य संयुक्त प्रांत के रूप में जाना जाता था। 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश राज्य के स्वरूप में आया । उन्होने बताया कि 24 जनवरी 2018 को योगी के प्रथम कार्यकाल के दौरान तत्कालीन राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया और आज वह लगातार 24 से 26 जनवरी तक मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि 24 जनवरी 1950 वह दिन है जब यूनाइटेड प्रोविंसेस आगरा एवं अवध को बदलकर वर्तमान स्वरूप में उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन हुआ था। उसी समय से इस दिन को हम उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होने कहा कि हमारे महान राज्य की संस्कृति , उसका इतिहास एवं धरोहर के साथ-साथ इस बार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की थीम है ‘‘विकास और विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश‘‘ है। उन्होने कहा कि विगत कई सालों से इस जनपद के अर्थव्यवस्था एवं विकास में नित नये आयाम हासिल हो रहे हैं । पहले यह जिला प्रदेश के पिछड़े जिलों में गिना जाता था लेकिन आज यहां के हर एक क्षेत्र में विकास हो रहा है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथियो द्वारा जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई रस्म अदायगी की गयी। उसके उपरान्त राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का हस्ताक्षर कर शुभारम्भ किया गया। प्रदर्शनी में जिला सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश एवं काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी के साथ सभी विभागों की ओर से लगाया गया है कार्यक्रम में जिले के दस युवाओ को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक के साथ प्रगतिशील किसान, खिलाडियों, आंगनवाड़ी, सफाईकर्मी, पंचायत सहायक, स्वयं सेवा समूह की महिलाओ, एवं विभिन्न विभागो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/कर्मचारियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने उपस्थित आमजन को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जखनियां विधायक बेदी राम, अध्यक्ष नगर पालिका सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, शशिकांत शर्मा, जिला मंत्री सुरेश बिंद, ब्लाक प्रमुखगण सीता सिंह, जिला मंत्री धनेश्वर बिन्द, विनोद अग्रवाल, डा प्रदीप पाठक, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, एंव समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।