कासिमाबाद (गाजीपुर)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी मठाधीश और माफिया में कोई अंतर नहीं है वाले बयान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पूतला फूंका। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी के बाद से ही सपा नेता को युवाओं का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। विश्व प्रकाश अकेला ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान उनका मानसिक दिवालियापन है । उन्होंने मठाधीश और माफिया को एक समान बता कर साधु संतों तथा सनातन धर्म का अपमान किया है। उनको अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता में यह कहा था कि माफिया और मठाधीश में कोई बहुत अंतर नहीं होता है। जिसे इस बयान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी पर भाजयुमो कार्यकर्ता आक्रोशित हैं ,उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ इस तरह का बयान बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है । उनका 2027 में सरकार बनाने का सपना पूरा होने वाला नहीं है । कासिमाबाद चौक पर भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला फूंका ।इस मौके पर अविनाश सिंह,विवेकानंद राय,अमरनाथ शर्मा,हर्षित सिंह,आनंद पांडेय,शिवम राय,गौरव श्रीवास्तव,अशोक कुशवाहा,मनीष तिवारी,विशाल पासी,विशाल कुशवाहा, मिक्कू सिंह,अशोक पटेल,घुरपत राजभर, अनिल चौहान,विनय चौहान,विवेक चौहान,दीपक लाल, राजन भाई,मन्नू बिंद आदि उपस्थित रहे।