गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में चल रहे 92 बटालियन की ओर से एनसीसी कैम्प के पहले सत्र में फॉरेस्ट रेंजर विशाल कुमार गुप्ता ने कैडेट्स को पौधरोपण के महत्व को बताया। श्री गुप्ता ने बताया कि पौधे लगाने के लिए गढ़्ढे का आकार समुचित होना चाहिए ताकि पौधे की जड़ें पूरी तरह से फैल सकें। पौधे की रूट बॉल को खराब किए बिना लगाने की सलाह दी गई, और कहा कि पौधा लगाते समय उसे अच्छे से दबाना आवश्यक है। पानी डालते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पानी मिट्टी के माध्यम से पौधे की जड़ों तक पहुंचे। उन्होंने वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण का एक प्रभावी तरीका बताते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। दूसरे सत्र मेँ डॉ. रितु सिंह, हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर ने बताया कि नियमित हाथ धोना, स्वच्छ पानी पीना, और साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखना अनेक बीमारियों से बचाव में सहायक होता है। इसके साथ कैंप के कैडेट्स द्वारा एक विशेष सफाई अभियान के तहत सैनिक चौराहा पर स्थित रायफल लिए सैनिक के स्मारक की सफाई की गई। एनसीसी कैडेट्स ने इस दौरान पूरी तन्मयता और समर्पण के साथ स्मारक की सफाई की, जिससे यह स्मारक और भी गौरवशाली प्रतीत हुआ। यह सफाई अभियान “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कैप्टेन आरपी यादव, कैंप एडजूटेंट लेफ्टिनेंट प्रोफे. विलोक सिंह, कैंप ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट राकेश जोसेफ, फर्स्ट ऑफिसर रामनाथ राम, डॉ प्रदीप कुमार, सिनोद कुमार पीआई स्टाफ सूबेदार मेजऱ अशोक कुमार, सूबेदार सुआ राम, सूबेदार मनिंदर बाल नारायण, सूबेदार हम बहादुर थापा, नायब सूबेदार अब्दुल मटिन,राहुल संतोष आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।