Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

चार वर्गों में होगी प्रतियोगिता

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की बैठक संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के जंगीपुर केन्द्र के प्रभारी विद्युत प्रकाश के आवास पर हुई। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने कहा कि संस्था का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में छिपी प्रतिभा को उजागर कर उन्हें मंच प्रदान कर सम्मानित करना है।इस दिशा में संस्था बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के विभिन्न कार्यक्रम करती है। संस्था प्रतिवर्ष विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर चयनित प्रतिभागियों को अपने वार्षिक समारोह में पुरस्कृत-सम्मानित करती है।प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि गाजीपुर नगर,जंगीपुर और रेवतीपुर केन्द्रों पर सामान्य ज्ञान, निबन्ध, गणित, चित्रकला, विचार-अभिव्यक्ति,सुलेख,श्रुतलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं।चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं में कक्षा चार से बारह तक की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।जंगीपुर केन्द्र के प्रभारी विद्युत प्रकाश ने बताया कि जंगीपुर केन्द्र पर आस-पास के लगभग बीस विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी देने के लिए विभिन्न विद्यालयों में सम्पर्क की योजना बनाई गई।बैठक में आलोक कुमार सिंह,राजेश वर्मा,सुनील कुमार गुप्ता, ,मनीष कुमार गुप्ता, ,अंकित गुप्ता, अवधेश कुमार तथा अभिनय कुमार सिंह उपस्थित थे। अध्यक्षता गंगा विशुन यादव एवं संचालन अंकित गुप्ता ने किया।

Popular Articles