Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

जनपद न्यायाधीश ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ

गाजीपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया तथा हिन्दी दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर जिला जज धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया । जनपद न्यायाधीश ने लोक अदालत की सफलता के लिए सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक निस्तारण हेतु प्रोत्साहित किया। राकेश कुमार. VII नोडल अधिकारी, लोक अदालत एवं  विजय कुमार- IV  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए नियत वादों की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। सचिव ने कहा कि लोक अदालत से न्याय के क्षेत्र में क्रान्ति आई है और लोगो में विधिक जागरूकता भी बढ़ी हैं।उन्होने सामान्य अदालत एवं लोक अदालत में अन्तर को विस्तार से बताया ।इस अवसर पर जिला न्यायाधीश धमेन्द्र कुमार पाण्डेय,  संजय हरी शुक्ला, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अखिलेश कुमार पाठक प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, शक्ती सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01, अलख कुमारए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी, स्वप्न आनंद मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा अध्यक्ष व महासचिव, सिविल बार एसोसिएशन व न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित हुए। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 109846 मामले निस्तारण हेतु नियत किये गये थे।

जिसमें से सुलह समझौतें एवं संस्वीकृति के आधार पर कुल 104867 वाद अंतिम रूप से निस्तारित किये गये। राजस्व विभाग के 12810 मामले, विभिन्न न्यायालयों द्वारा 19143 मामले तथा बैंक एवं अन्य विभाग द्वारा कुल 72914 मामले निस्तारित किये गये। प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय द्वारा 32 वाद निस्तारित किये गये व 06 जोड़ो को साथ-साथ भेजा गया तथा न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा कुल 50 वाद निस्तारित किये गये व कुल- 3607000/-रू0 की धनराशि के संबंध में आदेश पारित किया गया।

Popular Articles