Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

आतंक फैलाने वाला इनामियां बदमाश मुठभेड़ में घायल

भांवरकोल (गाजीपुर) । योगी सरकार में बसनियां चट्टी पर दिनदहाड़े आतंक फैलाने वाला पचीस हजार रुपये का इनामियां बदमाश संदीप यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए गोड़उर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन कारतूस का खोखा बरामद किया है। इसी मामले में भांवरकोल पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जाता है कि बसनियां चट्टी पर 12 सितम्बर को दिनदहाडे बाइक व स्कार्पियों सवार बदमाशों ने एक टेंन्ट हाउस व जनसेवा केंद्र संचालक की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी। इसके बाद बदमाश वहां खड़ी बेलोरों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया था। इस मामले में पीड़ित शुभम सिंह ने संदीप यादव सहित छ नामजद और बीस अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया था। आतंक फैलाने का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर दविश दे रही थी। शनिवार को पुलिस ने इस मामल मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। भांवरकोल विवेक तिवारी और करीमुद्दीनपुर पुलिस शनिवार को देर रात अवथहीं पेट्रेल पंप के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि सोनाडी गांव के पास बाइक सवार एक युवक अवथही की ओर भाग रहा है। पुलिस ने अवथही पंप के पास घेरांदी कर दिया। चारों तरफ से घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस पर गोली चलाने लगा। अपने को बचाते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली बदमाश के पैर में गोली लगते ही बदमाश गिर पडा। उसके कब्जे से एक पिस्टल व तीन कारतूस का खोखा बरामद हुआ। घायल बदमाश संदीप यादव बसनियां गांव का ही रहने वाला है। 

Popular Articles