गाज़ीपुर। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र के गोरा बाजार स्थित आवास पर बैठक बुधवार को हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराधिक वारदातों के चलते 19 सितंबर को वाराणसी में मंडल स्तर का धरना प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में होगा। जिसमें मंडल स्तर के सभी जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ एक आत्ममुग्ध नेता हैं जो मंचो से अपनी तारीफ करते हैं जबकि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 258.1 (प्रति लाख) के अपराधिक दर से यूपी अपराध की राजधानी बन चुका है। थानों पर पुलिस केवल सत्ता पक्ष के दलालों की बात सुनती है और गरीब और मजलूमों की एक नहीं सुनी जाती। इन सभी बातों को लेकर वाराणसी में विशाल धरना प्रदर्शन होगा। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन में गाजीपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित है क्योंकि इस सरकार में भेदभाव बहुत है। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि मजबूत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर जिला प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, हामिद अली, आशुतोष गुप्ता, मंगल यादव, बंटी यादव ,संजय कुमार, अरविंद कुमार ,ओमप्रकाश, बृजेश, गुड्डू, सूरज ,सत्य यादव ,रमेश यादव, राम लखन ,अमित, सुरेश गुप्ता, आदित्य गुप्ता, राकेश राम, दिनेश, अमन, प्रदीप यादव, संदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।