Friday, November 29, 2024

Top 5 This Week

spot_img

प्रभारी मंत्री ने वितरित किया बाढ़ पीड़ितों को राहत सामाग्री

रेवतीपुर (गाजीपुर) । नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज में गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री रविद्र जायसवाल ने हसनपुरा, नसीरपुर, रेवतीपुर, परमानंदपुर,दुल्लहपुर, साधोपुर ,अठहठा,बीरऊपुर बाढ से प्रवाहित गांव के 35 लोगों को राहत सामाग्री विवरण किया। इसके बाद उन्होंने रामलीला मैदान में स्वच्छता पखवरा के तहत झाडू लगाकर सफाई अभियान में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर व्यक्ति के सेवा  प्रति संकल्पित है।सीएम,पीएम आवास लाभार्थी को‌ दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि‌ बाढ को देखते हुए सभी अधिकारियों को राहत व बचाव के लिए लगा दिया गया है।सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजना से वंचित न रह जाए।इसके लिए सभी अधिकारियों, विभागों को निर्देशित किया गया है। शिविर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, एसपी सीटी ज्ञानेंद्र कुमार,एडीएम, सीडीओ संतोष कुमार, एसडीएम संजय यादव,डीपीआरओ अंशुल मौर्य, वीडियो कौस्तुभ पाठक, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, दीनबंधु, जयशंकर राय, संतोष कनौजिया, डॉ अमर कुमार, डॉ मनीष कुमार,एडीओ पंचायत शशिप्रकाश राय,विनित राय,दीपक यादव आदि मौजूद रहे।

Popular Articles