सेवराई (गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा बड़ी नहर के पास गुरुवार की रात एक मकान के सामने दरवाजे पर खड़ी कार संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कार धू धू कर जल गयी। कार स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की। सेवराई गांव निवासी अनिल गुप्ता एटीएम संचालन का काम करते हैं। जिनकी यूनियन बैंक के पास बैंक मित्र की दुकान भी है। बताते है कि सात दिन पहले ही उसने कार खरीदा था। जिसे वह रोज की भांति गुरुवार की देर शाम अपने दरवाजे पर खड़ी करके घर में सोने चले गए। पीड़ित अनिल गुप्ता ने बताया कि देर रात तेज धमाके के साथ कार में आग लग गई। घर में पूरी तरह से धुआं भर गया था। जिससे परिवार के सभी सदस्यों का दम घुटने लगा था। किसी तरह भाग कर हम सीढ़ी के रास्ते छत पर पहुंचे। इस घटना की सूचना सेवराई चौकी पुलिस व आसपास के लोगों को दी। आग लगने के बाद पड़ोसी ने समरसेबल से किसी तरह आग पर बुजाया। तब तक कार पूरी तरह जल गया था। पीड़ित ने बताया कि कार में आग किन परिस्थितियों में लगी उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है।इस संबंध में गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।