Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

चौथी बार जिलाध्यक्ष बने दुर्गेश श्रीवास्तव

… संघर्ष समिति के चेयरमैन बने विवेक सिंह शम्मी

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक चुनाव/अधिवेशन जिला पंचायत सभागार शुक्रवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा व सीडीओ संतोष कुमार वैश्य एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश रावत , महामंत्री अतुल मिश्रा उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलकर शुभारंभ किया। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश रावत ने कहा कि दो अक्टूबर को इंडियन पब्लिक फेडरेशन के तत्वाधान में गांधी पार्क दिल्ली सहित पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर के गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जाएगा । महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन हम कर्मचारी शिक्षकों का ज्वलंत मुद्दा है।जिसे हम लोग किसी भी कीमत पर हासिल करेंगे और उसके लिए दो अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का शुभारंभ किया जा रहा है। अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहां कि प्रांतीय  नेतृत्व प्रदेश स्तर पर आंदोलन की घोषणा करें और विधानसभा घेराव जैसे आंदोलन का अल्टीमीटर दें,जिसे जनपद के अधिकतर कर्मचारी और शिक्षक उस आंदोलन को सफल बनाएंगे।  इसके बाद पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया ।दूसरे सत्र में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह , मंत्री ओंकार नाथ पांडेय, संप्रेक्षक राकेश पांडेय और संघर्ष समिति के चेयरमैन के लिए विवेक सिंह शम्मी नवनिर्वाचित हुए । इस अधिवेशन में कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर अरुण श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, मानवेंदु पांडेय, लालल्लांदा, एसपी गिरी, ओमकार पांडेय, रमेश, अमित कुमार, जयप्रकाश सिंह, रोशन लाल, पूनम गोस्वामी, राम नगीना यादव, चंद्रशेखर यादव, मनोज सिंह, कंचन जायसवाल, श्री प्रकाश त्रिपाठी, उमेश दुबे, अभय सिंह, श्रीपति तिवारी, अजीत, विजेता, ओंकार लाल, विजय श्रीवास्तव, स्नेह लता, निधि राय, विजय सिंह, इम्तियाज, जितेंद्र सिंह, पवन पांडेय, चंदन राय, नागेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मांधाता सिंह, विपिन सिंह, संजय यादव, यशवंत गौतम तथा देवेंद्र मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Popular Articles