रेवतीपुर (गाजीपुर) । सुहवल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहवल- ढढनी मार्ग पर गुरूवार की देर रात अंधारीपुर गाँव के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशो ने स्कूटी से घर जा रहे चिकित्सक को असलहे से धमका कर पचास हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी। इस मामले में पीडित चिकित्सक ने तीन अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।जमानियां कोतवाली के सब्बलपुर निवासी डाक्टर सत्यसिंधु उपाध्याय का सुहवल के शिवाला पर क्लीनिक है। वह रोज की तरह रात में क्लीनिक बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। ढ़ढनी मार्ग पर अंधारीपुर गांव के बगीचे के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक सवार एक बदमाश चिकित्सक को असलहा सटा कर उनके जेब से पचास हजार रुपये लूट लिये। बदमाश उनका मोबाइल भी लेकर चले गये। लूट की जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लूट की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया। वायरलेस सेट घनघनाने लगे। आनन फानन में मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामलें की छानबीन में जुट गये। पुलिस आस पास घरों में लगे सीसीटीवी को खंगाला शुरु किया। कोई सफलता नहीं मिली। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से लुटेरे इस घटना को अंजाम दिये है,उससे स्थानीय लोग सहमे हुए है।लोगों का कहना है कि इस तरह की लूट इलाके में यह पहली घटना है। अभी तक इस क्षेत्र में लूट की घटना नहीं हुई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सक से लूट की जानकारी मिली है,बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन की जा रही है।जल्द ही इस लूट का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।