ग़ाज़ीपुर। रेलवे की जमीन पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को रेलवे प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया। जिसके तहत दर्जनों दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चला। सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर अपियम फैक्ट्री तक कई अवैध कब्जों को रेलवे प्रशासन ने ध्वस्त किया। मालूम हो कि पिछले महीने रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस जारी करते हुए कब्जा हटा लेने का निर्देश दिया था। आखिरकार ऐसा न करने पर रेलवे प्रशासन ने बुलडोजर चला ही दिया। रेलवे के इस अभियान से कब्जदारों में हड़कंप मचा रहा। रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया था। जिससे पहले ही लोग अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद भी किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। लोग अपने अपने तरीके से जुगाड़ लगाने में जुटे थे कि किसी तरह मामला सलट जाये। लेकिन रेलवे प्रशासन एक न सुनी और चला दिया बुलडोजर। जानकारी के मुताबिक सिटी रेलवे स्टेशन से लंका होते हुए अफीम फैक्ट्री तक रेलवे की लगभग पांच लाख स्क्वायर फीट की जमीन है। जिस पर वर्षों से लोग अतिक्रमण किए हुए हैं। इस अभियान में पीएसी, कोतवाली पुलिस, यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी , आरपीएफ प्रभारी अमित राय, आरपीएफ फोर्स तथा रेलवे के अधिकारी शामिल रहे। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सिटी रेलवे स्टेशन, लंका और अफीम फैक्ट्री के पास रेलवे की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इस अभियान में आरपीएफ प्रभारी अमित राय और आरपीएफ फोर्स भी लगाई गई है। कब्जा मुक्त कराने से पहले सभी कब्जदारों को नोटिस भी जारी की गई थी।