Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

लापरवाही पाये जाने पर डीएम ने सचिव का वेतन रोका

गाजीपुर।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को विकास खण्ड सदर के अस्थायी गो-संरक्षण केन्द्र अगस्ता, चमड़ा गोदाम का स्थलयी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अगस्ता में 28 एवं चमडा गोदाम में 70 गोवंश पाये गये। उन्होने साफ- सफाई, पशुओ की संख्या, चारा, पानी एवं उनके बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली । उन्होने निर्देशित किया कि पशुओं के लिए  पर्याप्त मात्रा में भूसा, चोकर एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता रहे। उन्होने भूमि चिन्हीत कर पशुओ के लिए हरे चारे की बुवाई किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गोवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए समय समय पर संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पशुओ की मृत्यु हो जाने पर सही जगह पर दफनाये जाने तथा रात्रि में गो- संरक्षण केन्द्र पर एक व्यक्ति के रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अस्थायी गो- संरक्षण केन्द्र अगस्ता में रजिस्टर मेंटेन न होने एवं कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव प्रवीन्द्र कुमार यादव का वेतन रोकने का निर्देश दिया तथा स्पष्टीकरण मांगा गया। मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Popular Articles