Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करवा रही है भाजपा सरकारः डा. वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। सपा कार्यालय जंगीपुर में मासिक बैठक विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में विधायक वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करवा रही है और पुलिस से लेकर प्रशासनिक स्तर तक सरकार पीडीए के लोगों की समस्याओं का निवारण न करके उनको प्रताड़ित करने का काम कर रही हैं। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता 2027 के लिए आज से ही लग जाए और वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का काम करें। विधायक ने कहा कि बिजली की समस्याओं को लेकर आला अधिकारियों से मिला और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि को लेकर जनता की समस्याओं को रखा, जिसमें से कुछ ट्रांसफार्मरों का क्षमता वृद्धि हो चुका है और कुछ पर अभी बात चल रही है। उन्होने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में  चार पावर हाउस की मांग किया था। जिसमें से दो पावर हाउस तिलाडी और महेगवा का स्वीकृति हो चुका है । विधायक ने कहा कि किसी कार्यकर्ता को अगर सरकार प्रताड़ित करेगी तो समाजवादी लोग सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है। बैठक में मुन्नीलाल राजभर, कन्हैया लाल विश्वकर्मा , खेदारू कुशवाहा , सचिन कुशवाहा, यशवंत कुशवाहा, सिकन्दर खां, मुकेश गोंड, अशोक राम, गुड्डू यादव, दारा यादव, प्रमोद यादव, सुनील यादव, सोनू उपस्थित रहे । संचालन जितेन्द्र चौहान ने किया।

Popular Articles