Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

इंटर कालेज शेरपुर और करंडा ने जीता खिताब

जमानियां (गाजीपुर) । शिवपूजन इंटर कालेज मलसा के खेल मैदान पर जनपदीय विद्यालयी माध्यमिक एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में  जूनियर वर्ग में इण्टर कालेज करण्डा और सीनियर वर्ग में इंटर कालेज शेरपुर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित कर खिताब जीत लिया। मुख्य अतिथि एसडीएम अभिषेक कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।खेले गये फाइनल मुकाबले में इंटर कालेज शेरपुर ने सीनियर वर्ग में इंटर कालेज वीरपुर को शिकस्त देकर फाइनल मैच जीत लिया। इसी तरह जूनियर वर्ग में इण्टर कालेज करण्डा ने इंटर कालेज नगसर को‌ पराजित कर खिताबी मुकाबला जीत लिया।इस दौरान अभिषेक कुमार ने कहा कि खेल के जरिए शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने में हमें मदद मिलती है,बताया कि शासन खेल को बढावा देने के उद्देश्य से  विद्यालयों, गाँव में खेल मैदान को सुविधाओं से सुसज्जित करने में जुटी है। उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रौशन करेगें। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा अरविन्द सिंह, सतीश कुमार राय, इन्द्रजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, सुमित, आलोक,जोखन, विपिन, संदीप, पंकज मिश्रा, संजय पाण्डेय,शुल्का , आकांक्षा,श्रवण, सुशील,अनिल, परमानन्द गुप्ता तथा आकाश सचिव क्रीड़ा, तरुण, संजीव, राकेश सिंह,दिव्यांशू , लालबहादुर, संदीप सिंह,विजय शंकर राय , शिवकुमार सिंह अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ आदि मौजूद रहे।

Popular Articles