जमानियां (गाजीपुर)। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार और पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार की सुबह बडेसर गांव स्थित सोनू होटल एंड कैफे में छापकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापे के दौरान होटल के कमरों से सात जोड़े पकड़े गये। अचानक इस कार्रवाई से वहां हडकंप मच गया। पुलिस ने पकड़े युवक युवतियों से पूछताछ करने के बाद उनके परिजनों को सौप दिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बडेसर गांव के पास कई दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने इस होटल में लड़के लड़किया आ रहे थे। जिससे वहां का माहौल खराब हो गया था। लोगो का कहना था कि यहां सैक्स रेकेट चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से किये थे कि एक सोनू होटल में सेक्स रैकेट चलता है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम अभिषेक कुमार एवं सीओ अनूप सिंह पुलिस फोर्स के साथ होटल पर छापेमारी की। अचानक पुलिस फोर्स के पहुंचते ही होटल पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के गेट को बंद करा दिया। इसके बाद कमरों की तलाशी लेने लगे। पांच कमरों में सात जोड़ी युवक युवती पकड़े गये। पुलिस पुछताछ करने के साथ ही पहचान पत्र सहित कागजात भी देखे। पकड़े गए सभी युवक‚ युवती बालिग थे। पुलिस ने पकड़े गए सभी युवक—युवतियों के परिजनों को फोन कर सूचना देकर बुलवाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दें की पकड़े गए युवक—युवती गाजीपुर‚ चंदौली सहित बिहार प्रांत के बताए जा रहे है। इस घटना के बाद एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में सभी कमरों और मेन गेट को सीज कर दिया। होटल में कई आपत्ति जनक वस्तुए भी पाई गई है। इस संबंध में उयजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। दस्तावेज न होने के कारण होटल को सीज किया गया है। सीओ अनुप कुमार सिंह ने बताया कि होटल संचालक के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे। होटल के कमरों की तलाशी के दौरान कमरों से आपत्तिजनक वस्तुए मिली है। साथ ही होटल के कमरों में सात जोड़ी युवक—युवती पकड़े गए है। होटल संचालक के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।