Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

कंटेनर से साढ़े छह कुंतल गांजा बरामद, दो भाई गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल पुलिस और स्वाट टीम को सोमवार को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे एक्जिट प्वाइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर को पकडा। उसकी तलाशी लेने पर उसमें रखा छह कुंतल चालीस किलो गांजा बरामद हुआ। उस पर सवार दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों सगे भाई हैं।बरामद गांजे की कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस लाइन में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि भांवरकोल थाना प्रभारी विवेक तिवारी, स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह तथा सर्विलांस प्रभारी शिवाकान्त मिश्रा हमराहियों के साथ पूर्वाचंल एक्सप्रेस- वे एक्जिट प्वाइंट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच प्रभारी स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार की तरफ से एक कंटेनर जा रहा है जिसमें मादक प्रदार्थ भरा है। इस सूचना पर पुलिस टीम तेज गति से जा रही कंटेनर को एक्जिट प्वाइंट पर टोल प्लाजा के पास उसे रोक लिया। कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें लदा 640 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसपर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम वाराणसी के राजातालाब थाना के वीरसिंहपुर निवासी विष्णु पाठक तथा रविशंकर पाठक बताया। पकड़े गये तस्कर दोनों भाई हैं। दोनों साथ ही मादक पदार्थ का धंधा करते है। पुलिस का कहना है कि कंटेनर पर लगा नंबर प्लेट फर्जी था। पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वह कन्टेनर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, बोरियो के गठ्ठर में प्लास्टिक के कैरटो से ढ़ककर गांजा छिपाकर तेजपुर रोड असम से लाकर कुड़ेभार सुल्तानपुर ले जाकर उसे बेचा जाता है। उसी से परिवार का खर्च चलता है।

Popular Articles