गाजीपुर। 28 यू पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ईकाई लूर्दस कानवेंट बालिका इण्टर कालेज की कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत क्षेत्र में स्थापित महान देश भक्तों, वीरसपूतों की मूर्तियों की साफ सफाई किया गया। इसके बाद माल्यार्पण कर यह संदेश दिया कि”शहीदों की चिताओ पर लेगेगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है।लेकिन चौराहों पर धूल फांकती स्मारकों की साफ सफाई हमारा प्रमुख कर्तव्य है क्योंकि उन महान व्यक्तियों के त्याग तथा बलिदान को अमर रखने के लिए मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। कैडेट्स अपने इस सफाई अभियान द्वारा समाज में एक सकरात्मक संदेश और देशभक्ति का अलख जगा रहे हैं।स्वच्छता अभियान में 55 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। स्वच्छता कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट पूनम वर्मा एवं पूर्व कैप्टन रीता सिंह के नेतृत्व में हुआ।