Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

राजस्व विभाग व प्रशासन की मजबूत कड़ी है लेखपालः डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला पंचायत सभागार में लेखपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण सत्र का मॉ सरस्वती के चित्र माल्यापर्ण कर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग व प्रशासन की मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में लेखपालों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी  लेखपालों से अपने सकारात्मक कार्यों से आमजनमानस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और समाज के हित में कार्य करने के साथ ही ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि आप सभी को जनता के बीच रहकर उनकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। बिना किसी शर्त के सम्मानपूर्वक अपनी सेवाएं दें। किसी के दबाव में आकर या प्रलोभन में पड़़कर कभी कोई गलत कार्य न करें और अपनी रिपोर्ट सही लगायें। जिससे कि आगे की कार्यवाही तेजी से हो सके । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया जाए उसे पूरी मेहनत और लगन से सीखने का प्रयास करें। जो भी कार्य आपको दिए जाएं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निवर्हन करें। अंश निर्धारण, जमीन की पैमाइश, खसरा-खतौनी, पट्टे का सत्यापन इत्यादि को गहनता से सीखें,।जिससे फील्ड में काम पूरी निष्पक्षता व मजबूती से कर सकेंगे। 173 लेखपालों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण एक वर्षीय है। जिसमें छह माह प्रशिक्षण और छह माह फिल्ड वर्क का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम,  डिप्टी कलेक्टर सालिक राम,सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Popular Articles