गाजीपुर। आखिरकार सचिवों की अंगडाई के आगे अधिकारी बैकफुट पर आ गये। आनन फानन में निलंबित सचिव को बहाल करना ही पड़ा। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समिति की बैठक सोमवार को सीडीओ संतोष वैश्य के साथ हुई । वार्ता के दौरान परियोजना निदेशक राजेश यादव और जिला पंचायत राज्य अधिकारी अंशुल मौर्य भी उपस्थित थे। सीडीओ ने निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार की बहाली के लिए डीपीआरओ को तत्काल बहाल करने का आदेश दिया। इसके बाद समन्वय समिति के पहल पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवकली संजय शर्मा के जांच आख्या पर बहाल कर दिया गया। सचिव के बहाल होने पर समन्वय समिति ने सीडीओ के प्रति आभार व्यक्त किया। वार्ता में अध्यक्ष सूर्यभान राय, बैजनाथ तिवारी, विनीत राय, पवन पांडेय, धर्मेंद्र कुमार तथा शिव प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।