गाजीपुर।अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जेफॉर्म सर्विसेस, सीएसआर (टैफे फाउंडेशन) द्वारा ग्राम रसूलपुर बेलवा में आंगनबाड़ी के बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जेफार्म सर्विसेस के मैनेजर सुभाष यादव ने बच्चों को साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है और साक्षरता दिवस के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधान कल्पना यादव ने बच्चो को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया गई। कार्यक्रम के अंत में शिवम शुक्ला ने सभी बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री दिये।इस अवसर पर ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, अध्यापिका और आशा बहू आदि लोग उपस्थित रहे।