Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

मिट्टी की दीवार गिरने से त्रिलोकी की मौत

मुहम्मदाबाद(गाजीपुर) ।कोतवाली क्षेत्र के तमलपुरा गांव में रविवार की सुबह कच्ची दीवार गिरने से उसके मलवे में दबकर त्रिलोकी विश्वकर्मा (65)की मौत हो गई। तमलपुरा गांव निवासी त्रिलोकी विश्वकर्मा सुबह घर के बाहर कच्ची दीवार के पास बैठे थे। बारिश होने के कारण दीवार भर भरा कर गिर गई। जिसके मलवे के नीचे दब गये। दीवार गिरने की जानकारी होते ही परिजन सहित गांव लोग दौड़कर वहां पहुंचे। लोगों ने मलवा हटाकर त्रिलोकी विश्वकर्मा को निकाला । गंभीर रुप से घायल त्रिलोकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में मृतक के पुत्र रवि प्रकाश ने कोतवाली में तहरीर दिया है।

Popular Articles