गाजीपुर। 28 यू.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी की इकाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता का अभियान चलाया गया। स्वच्छता रैली को हिंदी विभाग के आचार्य डॉ. निरंजन यादव एवं राजनीति विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ. राजेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता रैली महाविद्यालय से निकलकर मिश्र बाजार, लाल दरवाजा,झुन्नु लाल चौराहा होते हुए,कलेक्टर घाट पहुंची। स्वच्छता है संकल्प हमारा, स्वच्छ रहे घर बार हमारा, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही हमारी ड्रीम सिटी,हर कैडेट का यही है सपना, स्वच्छ सुंदर हो भारत अपना जैसे नारों से लोगों से स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्हें जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है। एनसीसी कैडेट होने के नाते आपकी जिम्मेदारी है कि स्वयं भी स्वच्छता के नियमों का पालन करें और अपने आस-पड़ोस, घर- परिवार को भी स्वच्छ-साफ रखने में मदद करें तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने में अपना योगदान दें। स्वच्छता रैली का आयोजन लेफ्टिनेंट डॉ. शशि कला जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।