Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

वेलफेयर उत्सव में होंगे सम्मानित

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में 28 वीं जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन गौरी शंकर पब्लिक स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया। क्लब महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुषमा यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 स्कूलों से 165 बच्चे दो वर्गों में क्रमशः कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में हिस्सा लिया।मूल्यांकन के लिये तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया था। जिसमें नूर आफसा परवीन,  रिचा गुप्ता तथा शिवांगिनी कश्यप को संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी तथा खेल प्रभारी विनोद मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कनिष्ठ वर्ग में अकांक्षा यादव सन्त कबीर पब्लिक स्कूल से प्रथम स्थान पर रही , जबकि शिवांगी कुमारी, पायल पांडेय स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज तथा तनिष्का रामदूत इंटरनैशनल स्कूल संयुक्त रुप से द्वितीय, मौसम आदर्श शंकर इण्टर कालेज तृतीय स्थान पर रही। क्लब महिला प्रकोष्ठ सचिव आस्था वर्मा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को क्लब के वार्षिक समारोह 28वें वेलफेयर उत्सव में सम्मानित किया जाएगा जबकि सांत्वना पुरस्कारों का वितरण विद्यालयों के माध्यम से किया जायेगा। क्लब के जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय ने  सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, राम कुमार विश्वकर्मा, वर्षा रानी, आनंदी विश्वकर्मा, रचना,अभिषेक प्रजापति, रामनाथ कुशवाहा, आराधना सिंह आदि उपस्थित रहे।

Popular Articles