Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

अति प्राचीन रामलीला का मंचन 28 से

ग़ाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में रामलीला का मंचन 28 सितंबर एकादशी से “धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह एवं राम जन्म लीला मंचन” से प्रारंभ होगी। लंका मैदान में प्रेसवार्ता में मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सैकडों साल से अनवरत राम लीला का मंचन होता आ रहा है। इस बार की रामलीला पंचांग अनुसार कुल 19 दिन होगी, जो परंपरा अनुसार शहर के विभिन्न चिंहित स्थानों में घूम-घूम कर खेली जाएगी। उपमंत्री पंडित लव त्रिवेदी ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को विजयादशमी का सजीव मंचन लंका मैदान में होगा और 19 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक का भव्य आयोजन हरिशंकरी के प्राचीन राम चबूतरे पर किया जाएगा।मेला व्यवस्थापक मनोज तिवारी और उप व्यवस्थापक मयंक तिवारी ने बताया कि शहर में होने वाली रामलीला का प्रसारण यूट्यूब और एलईडी के माध्यम से दर्शकों की सुविधा के लिए किया जाएगा। रामलीला का मंचन वंदे वाणी विनायकों आदर्श रामलीला मंडल, रायबरेली के कलाकारों द्वारा किया जायेगा। कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि इस बार की रामलीला में साठ फीट का हाई टेक रावण आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगा, जिसकी तैयारी हो रही है। इस कार्य क्रम में पुलिस, प्रशासन, नगरपालिका परिषद के साथ विद्युत व अन्य विभाग का सहयोग जनहित में मिलता है। इस मौके पर गोपाल जी पांडेय, लव त्रिवेदी, रोहित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अजय पाठक “डीजीसी”, ओम नारायण सैनी, वरुण अग्रवाल, मनोज तिवारी, मयंक तिवारी, सुधीर, अजय अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, अनुज अग्रवाल, असित सेठ, बबलू सरदार आदि लोग उपस्थित रहे।

Popular Articles