Monday, June 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया

भीमापार (गाजीपुर)। सादात पुलिस ने बरेहता पुलिया के पास शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की एक चेन व एक तमन्चा, दो कारतूस  तथा एक बाइक बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान 21 मई को थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह तथा मखदूमपुर चौकी प्रभारी अविनाश मणि तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ बरेहता पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान बाइक सवार एक युवक आ रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछाकर उसे पकड़ लिया। उसके पास गाड़ी का कोई कागजात नहीं होने पर पुलिस ने शक होने पर पूछताछ करने लगी। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लूट की एक चेन, एक तमंचा तथा दो कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम आजमगढ़ के तरवा थाना के बघरा गांव निवासी मनीष यादव बताया। पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह पचई पट्टी से बिजरवा के बीच सिकडी लूट किया था। पुलिस उसके साथियो की भी तलाश कर रही है।उसके ऊपर छह मुकदमें दर्ज है।

Popular Articles