Monday, June 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

हाईटेंशन तार की तार की चपेट में आने से चार की मौत ,तीन घायल

मरदह (गाजीपुर)।थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार को काशीदास बाबा की पूजा सुरेंद्र पंथी के घर हो रहा था। सुबह से ही गांव के लोग पूजन के तैयारी में जुटे थे। कुछ युवक बांस लगा रहे थे। बांस इतना लंबा था कि पूजा स्थल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से हरा बांस स्पर्श हो गया। हाईटेंशन तार में सटते ही हरा बांस में करंट आने से उसको पकडे सात लोग झुलस गये । इस घटना के बाद वहां हडकंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीण सभी लोगों को अचेतावस्था में मऊ स्थित चिकित्सालय ले जा रहे थे। अस्पताल ले जाते समय नरवर निवासी छोटेलाल यादव ( 35), सिपाही रविंद्र यादव उर्फ कल्लू ( 29) , अजय यादव ( 23 ) ,अमन यादव ( 19 ) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव यूपी पुलिस में सिपाही है। उसकी आंबेडकर नगर के टांडा में तैनाती थी।मृतकों में सिपाही व उसका भाई अजय है। बताते है कि सिपाही पूजा के लिए ही छुट्टी पर घर आया था। जबकि तीन घायलों में अभिरिक यादव, संतोष यादव ,जितेंद्र यादव है।सभी को अस्पताल में भरती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गये। इस हादसे से नरवर गांव में गम का माहौल है।घटना की जानकारी होते ही सदर एसडीएम मनोज पाठक तथा कासिमाबाद सीओ अनिल चंद तिवारी तथा मरदह एसओ तारावती यादव पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे मे ले लिया।

… इनसेट…

मरदह थाना के नरवर गांव में बुधवार को काशीदास बाबा की पूजा सुरेंद्र पंथी के घर पूजन के तैयारी में जुटे सात युवक बांस लगाते समय हाईटेंशन तार से हरा बांस स्पर्श हो गया। हाईटेंशन तार के चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गयी। वहीं तीन युवक झुलस गये। घटना की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय तथा राकेश यादव मऊ जिला चिकित्सालय में घटना में घायलों को देखते पहुंचे। इसके अलावा सदर विधायक जैकिशन साहू और जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव भी मऊ पहुंच गये।

Popular Articles