Monday, June 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

किसान दिवस पर डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में विकास भवन सभाकक्ष में किसान दिवस पर विभागो के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित प्रत्येक विकास खण्डो के प्रगतिशिल कृषकों ने भाग लिया। बैठक में कृषक कमलापति पाण्डेय ने विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में समस्या बताया। कृषक शबीर अहमद मनिया-भदौरा ने बताया कि पांच माह बाद भी बिजली का कनेक्शन आवेदन के पश्चात् नही हो पाया है। विंध्याचल पाल सदर, बिजली का तार बगीचे से गया है। जिससे करंट आने की समस्या है तार हटाया दिया जाय। किसान राम परीखा यादव बाराचवर ने बताया कि राजकीय कृषि निवेश केन्द्रो पर ढैचा का बीज उपलब्ध नही है तथा अन्य धान का बीज कृषकों के अनुरूप समय से मॅगाया जाय एवं बाराचवर में पीसीएफ व सोसाइटी पर खाद नही जा रहा है। किसान रूद्र प्रताप सिंह जखनियां ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि एफपीओ द्वारा कई प्रकार के जैविक उत्पाद तैयार किये जाते है परन्तु बेचने के लिए एक भी स्थान उपलब्ध नही है, जिस पर जिलाधिकारी ने ओडीओपी के अन्तर्गत उत्पाद बेचने हेतु स्थान देने का आश्वासन दिया गया। कृषक अरविन्द सिंह जमानियां ने अनुरोध किया गया कि नहर का रोस्टर 05 जून के बजाय एक जुलाई से कर दिया जाय। जिससे नर्सरी डालने में आसानी हो। कृषक बाबू लाल मानव जमानियां ने बताया कि हरपुर माइनर में छलका व कुलाबा नही है, सिचाई में समस्या होती है। कृषक राम परीखा यादव बाराचवर द्वारा बताया गया कि नहर विभाग पानी ज्यादा हो तो छोड़ देते है, परन्तु टेल तक नही पहुंच रहा है, कृषक विद्यानाथ चौबे बिरनों ने बताया कि देवकली पम्प कैनाल (मलेठी माइनर) में एक भी कुलाबा नही है, किसान जगह- जगह काट दिए है, इसलिए पानी नही मिल पाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कटान करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जायेगा। कृषक अरूण सिंह करण्डा ने बताया कि मुण्डरमा कैनाल में पानी कुण्डीपुर तक आता है लेकिन टेल (सहेडी) तक नही पहुंचता है एवं यूनियन बैंक तुलापट्टी ने किसान क्रेडिट कार्ड धारकों का फसली बीमा नही हुआ है। कृषक अनिल यादव तलवल ने बताया कि ट्यूबेल संख्या- 112 का कार्य(नाली) पूर्ण नही हुआ है, कृषक सुरेन्द्र सिंह नरियांव जमानियां ने बताया कि नरियांव समिति बंद है। कृषक अवधेश सिंह बासूचक देवकली ने बातया कि पहाड़पुर समिति पर डीएपी की आवश्यकता हैं।उप कृषि निदेशक ने बताया कि समस्त राजकीय कृषि निवेश केन्द्रो पर धान बीज सियाट्स-4 व एचयूआर 917 उपलब्ध है, किसान भाई 50 प्रतिशत अनुदान पर (एस सोर्स सब्सिडी) बीज ले सकते है तथा सोलर पम्प योजना में बुकिंग चल रहा है, बुकिंग करा सकते है। अन्त में जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि सभी विभागो के अधिकारी विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराये व पम्पलेट को पात्रता, शर्ते व उपयोग के बारे में पंचायत भवन पर लगवाये तथा किसान दिवस में किसानों को में वितरण करें। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहें।

Popular Articles