भाजपा प्रत्याशी पारस करेंगे दस को नामांकन

 भाजपा प्रत्याशी पारस करेंगे दस को नामांकन

गाजीपुर। भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुधवार को महाराजगंज चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि जाति पाति से परे देश व प्रदेश में सुशासन और कानून के राज के लिए भाजपा के पूर्ण बहुमत की सरकार जरूरी है। और इसी व्यवहार व्यवस्था के लिए हम सब बहुत लम्बे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी की सोच और हमारे संगठनकर्ताओं के विचार थे आज वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जमीन पर दिख रहा है।‌ साफ सुथरी और भ्रष्टाचार मुक्त ईमानदारी की राजनीति हमारा संकल्प है। यह समय समग्र क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और पूर्णता का है जातिवाद की खाई को पाटने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 10 वर्षों में किया है। सुशासन व कानून के राज के लिए एक बार पुनः हमें भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनानी है । सबके हक एवं अधिकार को देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन प्रत्याशी को धूल चटाना भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का नैतिक दायित्व है और हमे पूर्ण विश्वास है यह काम यहां बैठे हमारे बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडे माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है, उन्होंने कहा कि मोदी, योगी अगर अच्छा काम कर रहे हैं तो आप सब की जिम्मेदारी है कि उनके कार्यों को जनता तक पहुंचाएं और सरकार के एक-एक काम की चर्चा करके सबको बताने की जरूरत है। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि मोदी की ताकत हमारे कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष हैं जिनके बल पर लगातार तीसरी बार बन रही भाजपा कि सरकार मे गाजीपुर का भी प्रतिनिधित्व होगा। जनता की आवाज बन चुके पारसनाथ राय भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है। यह सुनिश्चित हो गया है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि गाजीपुर के हर बूथ को जीत कर भाजपा को सदन में बैठाने का संकल्प ले चुके बूथ अध्यक्षों का उत्साह आज यह सिद्ध कर दिया है कि यहां के लोग विकास के गति को तेज करने के लिए पुरी तरह से भाजपा के पक्ष में मतदान करने को तैयार हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय का नामांकन दस मई को होगा। नामांकन जुलूस आईटीआई मैदान तुलसीपुर से नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान करेगा।सम्मेलन को राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ,पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉक्टर केदारनाथ सिंह, डॉ राजकुमार सिंह गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, अभिनव सिन्हा, राम नरेश कुशवाहा, अश्वनी पांडेय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, विनोद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, मनोज बिंद, अमरेश गुप्ता, गोपाल राय, विनीत शर्मा, सुनील गुप्ता, उमेश दुबे, अशोक पांडेय, दिलीप गुप्ता, नितीश दुबे अभिनव सिंह छोटू आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापित अच्छे लाल गुप्ता व संचालन विधानसभा संयोजक सुरेश ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page