बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

 बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन संघ गाजीपुर की ओर से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ संतोष कुमार वैश्य तथा विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए सभी नए वोटर को अपने वोट और मतदान के महत्व के बारे में बताये। सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। बताया की पहली जून लोकतंत्र का महापर्व है। पहले आप सभी लोग अपना वोट देनें के बाद दूसरा काम करेंगे एवं घर के सभी सदस्यों को भी मतदान स्थल तक ले जाएंगे। ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल खेल में रिशु सिंह ने शत्रुघ्न कुशवाहा को 21/15, 23/21 से हराकर ट्राफी अपने नाम किया। डबल खेल में अजय और शत्रुघ्न ने राकेश और रिशु को 21/14,21/19 से हराकर विजेता बने जूनियर वर्ग में श्रेयश सिंह ने नितिन मौर्या को 21/14, 21/15 से हराकर सिंगल का खिताब जीता।संघ के सचिव संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन मतदान के लिए सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे गाजीपुर में इस बार रिकार्ड मतदान हो। सभी खिलाड़ियों ने पूरे मनोयोग से आज के कार्यक्रम में सहभागिता किया। प्रतियोगिता में अध्यक्ष प्रहलाद राय ,योगेंद्र कुमार,डा विजेन्द्र सिंह,गौरव कुमार,संतोष पटेल ,राजेश अग्रहरी,पंकज प्रजापति शामिल रहे।

You cannot copy content of this page