
गाजीपुर। शहर में कई वर्षं से सीवर लाइन की खुदाई होने से सभी सड़के खराब हो गयी है। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बारिश का मौसम भी आ गया। बारिश होते ही लोगों का घर से निकलना दुभर हो जायेगा। लालदरवाजा सुजावलपुर तक सीवर की खुदाई कर देने से यातायात कई दिनों से बंद है।लोगों को दुसरे रास्ते से घूमकर जाना पड़ता है।इसके चलते उस त्क्षेत्र का व्यवसाय ठप पड़ गया है। कोई जनप्रतिनिधि भी बोलने को तैयार नहीं है। वहां के व्यवसायियों एवं मुहल्ले के लोगों ने प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आसिफ खान से अपनी समस्या बताये। मुहल्लें वालों का कहना है कि दो महीने से पीने का पानी भी बन्द है, करीब 400 दुकानों का व्यापार पूरी तरह से ठप है। आसिफ खान व्यापारी सदस्यों के साथ सुजावलपुर पहुंच कर लोगों की समस्याए सुनी। इसके बाद आसिफ खान ने जल निगम के जेई से तत्काल बात की। जेई ने कहा कि पानी की व्यवस्था तत्काल शुरू कर दी जाएगी।आसिफ खान ने कहा कि अगर अवरुद्ध मार्ग नहीं खुला और पीने का पानी तत्काल खोला नहीं गया तो विवश होकर सारे व्यापारी आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होगें। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर व्यापार मण्डल के नगर प्रमुख अंसार अहमद प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के नगर महामंत्री संजय सिंह, जिला महामंत्री सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रिन्स सिंह, विशाल पांडेय, उत्तम चौधरी, नवीन वर्मा, अवधेश राय, फारुख अंसारी, फैजी, बादशाह राही, असलम खान, अंसार अहमद उर्फ मिश्रू आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
