Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

spot_img

हमीद सेतु पर लाइट लगाने का काम शुरु

रेवतीपुर गाजीपुर। गंगा पर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु पर रात के पहर रौशनी एवं सुरक्षित आवागमन के लिए एनएचएआई ने खराब लाइटों की जगह करीब 6 लाख की लागत से 64 नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया है।उम्मीद है कि मई के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा।पहले चरण के तहत एनएचएआई ने खराब हो चुकी लाइटों और पोल को खोलने का काम शुरू किया है।इसके बाद नई स्ट्रीट लाइटें एवं पोल लगाया जाना प्रस्तावित है। इस काम के पूरा होने के बाद करीब 35 साल बाद यह महत्वपूर्ण सेतु पर रौशनी की चकाचौंध होगी । मालूम हो कि स्ट्रीट लाइटों को लगाए जाने की मांग काफी दिनों से चली आ रही थी,रात के पहर सेतु पर अंधेरा होने के चलते पैदल राहगीरों,वाहन चालकों आदि को गुजरने में काफी परेशानियों का सामना कर‌ना पडता है,राहगीर अंधेरे में गुजरते समय खुद को असुरक्षित महसूस करते है।इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए एनएचएआई ने पिछले एक साल पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ( एमओआरटीएच )को इस आशय का एक प्रस्ताव भेंजा था,जिसे जनवरी 2025 में मंजूरी मिलने के साथ ही जरूरी बजट भी जारी किया, जिसके बाद टेंडर होते ही नई लाइटों को लगाने का काम शुरु हो गया।एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया कि सेतु पर नई लाइटें लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है,जिसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।

Popular Articles