
गाजीपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस सेवराइ तहसील में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें 44 शिकायत प्राप्त हुए और मौके पर आठ का निस्तारण किया गया। सातों तहसीलो की सूचना के अनुसार समाधान दिवस में 266 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए। जिसमें मौके पर 25 शिकायत पत्रो का निस्तारण किया गया। तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में 29 प्रार्थना प्राप्त मिले। जिसमें तीन का निस्तारण किया। तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 16 प्रार्थना पत्र मिले। जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण । सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 51 शिकायत प्राप्त हुये। जिसमें तीन का निस्तारण । तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 46 शिकायत प्राप्त हुए ।जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जखनियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 56 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें दो का निस्तारण एवं तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 शिकायत मिले । जिसमें तीन का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिले प्रार्थना पत्रो का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके.पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार , तहसीलदर सेवराई, एवं समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
