Thursday, April 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सोलर बैटरी के साथ दो गिरफ्तार

नंदगंज (गाजीपुर)। पुलिस ने रामपुर बंतरा के पास से मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तेरह सोलर बैटरी तथा एक बिना नंबर की बाइक बरामद किया है। उपनिरीक्षक रमेश तिवारी हमराहियों के साथ नंदगंज में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी की सोलर बैटरी के साथ खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम रामपुर बंतरा  अंडर पास के पास पहुंची। वहां खड़े युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सरवर निवासी दीपराज चौहान तथा मुहम्मदाबाद कोतवाली के बहादुरपुर निवासी रामश्रय बिंद बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के तेरह सोलर बैटरी के साथ बिना नंबर की बाइक बरामद किया। पुलिस का कहना है कि यह बैटरी कोरियाडीह गांव से सरकारी पानी टंकी पर लगे सोलर ऊर्जा की तेरह सोलर बैटरी चोरी गयी थी। इस मामले में बरहपुर (मड़ई) निवासी शशिकान्त यादव ने नंदगंज थाने में तहरीर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी।

Popular Articles