Saturday, April 26, 2025

Top 5 This Week

spot_img

डा.एसडी सिंह ने किया इग्नू के छात्रों संग संवाद

गाजीपुर। इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) अध्ययन केन्द्र 27101 पीजी कालेज में जनवरी 2025 सत्र के नये प्रवेश लेने वाले छात्रों के परिचय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष  डा. एसडी सिंह ने इग्नू के छात्रों के साथ संवाद कर यह बताया कि किस प्रकार से पढ़ाई करना है। असाइनमेंट कैसे लिखा जाय और परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करनी है। । इग्नू के आनलाइन कार्यक्रमों पर एवं एमएस पोर्टल के विशेषताओं से प्राध्यापकों को अवगत कराया।  छात्रों के समस्याओं को सुनते हुए उसका समाधान कैसे हो और पुनः पंजीकरण समय से कैसे करायें। इसके बारे में जानकारी देते हुए एक वर्षीय पाठ्यक्रम असाइनमेंट किस तरह तैयार करें एवं  सेमेस्टर सिस्टम में पढ़ाई के तरीके, समस्याओं के त्वरित समाधान, नई शिक्षा नीति एवं इग्नू के ऊपर बताया गया। साथ ही पीजीटी के लिए एकल विषय पर विशेष रूप से छात्रों के विषय कॉम्बिनेशन पर बात हुई। इस कार्यक्रम में काउंसलर डॉ राम दुलारे, डा राकेश, डा संजय कुमार, डा उमा निवास मिश्र, डा अमित सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, सुनील कुमार, अरुण कुमार कुशवाहा एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अमितेश सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रोफे0 (डा) एसएन सिंह सबके प्रति आभार व्यक्त किये।संचालन सह समन्वयक इग्नू डॉ पीयूष कांत सिंह ने किया।

Popular Articles